Breaking Reports

लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला कर की हत्या


आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात आठ बजे बाइक सवार युवक को रोक कर बदमाशों ने बाइक व मोबाइल छीन लिया। युवक के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को सीएचसी मोहम्मदपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 देवगांव कस्बा में रहने 25 वर्षीय दिलशेर पुत्र आतिफ वैवाहिक कार्यक्रमों में नॉन रोटी बनाने का काम करता है। मंगलवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में वह रोटी बनाने के लिए आया था। देर शाम हिसाब करने के बाद वह बाइक से वापस घर के लिए निकला। अभी वह कमरावा गांव से कुछ दूर ही पहुंचा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और दिलशेर की मोबाइल व बाइक छीनने लगे। इसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दिलशेर को तत्काल पीएचसी मोहम्मदपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी पर सपा के पूर्व विधायक आदिल शेख भी मौके पर पहुंच गए।

No comments