कमिश्नर ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, नौ अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय में दो ब्लाक आर्गेनाइजर सुमन राहुल व अखण्ड प्रताप सिंह तथा दो रनर रणधीर सिंह एवं अवधेश अनुपस्थित मिले। वहीं, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या कार्यालय में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या तौकीर हुसैन, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल व वाहन चालक जवाहर अनुपस्थित थे। वाहन चालक जो 19 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे हैं, इसके संबंध में उक्त कार्यालय के पटल सहायक संजय कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि वह चिकित्सा अवकाश पर हैं। लेकिन निर्देशित किए जाने के बावजूद पटल सहायक द्वारा चिकित्सा अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर नाराजगी जताते हुए उसे प्रतिकूल प्रविष्टि को कहा। उन्होंने उप निदेशक, महिला कल्याण कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां कनिष्ठ सहायक अरविंद चित्रांशी गत जून माह के मध्य से अनुपस्थित मिले। बताया गया कि वह शाहजहांपुर के निलंबित कर्मचारी हैं तथा इस कार्यालय से संबद्ध किए गए हैं। वह 14 जून को ज्वाइन करने के बाद चले गए तब से वह कार्यालय नहीं आए हैं।
मंडलायुक्त ने उक्त कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई का उप निदेशक महिला कल्याण को निर्देश दिया। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक गुलाबी देवी भी गैरहाजिर मिलीं। उक्त कार्यालय में वरिष्ठ सहायक मुहम्मद राशिद अंसारी के पटल पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विभागीय कार्रवाई की पत्रावली नहीं बनाने सहित कई अनियमितताएं मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडलीय विकास भवन में फैली धूल एवं गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी बिल्डिग को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए।
No comments