Breaking Reports

यूपी में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने का फैसला किया हैं। 1 सितंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। आज टीएम 9 की अहम बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में सीएम ने कहा स्थिति का आंकलन कर एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है।

कुछ ही दिन पहले ही सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था। इन स्कूलों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही खोला जाएगा। इस दौरान स्कूल प्रशासन को कोविड नियमों का पालन करने का कहा गया है। इसके बाद आज बुधवार को प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला किया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है।

No comments