हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। उक्त महिला शहर में अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बेच रही थी।
आज बुधवार को चौकी प्रभारी बलरामपुर कमल नयन दूबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बिलरिया की चुंगी पर खड़े होकर हेरोइन बेच रही है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुँच गये। वहां पर हेरोइन बेच रही महिला की घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। उक्त महिला ने यह स्वीकार किया गया कि वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हेरोइन बेचने का धंधा करती है। गिरफ्तार महिला ने अपना नाम लालमुनी प्रजापति निवासी जोधी का पूरा थाना कोतवाली बताया। महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन बरामद हुआ, जिसे उक्त महिला पुड़िया में रखकर बेच रही थी।

No comments