Breaking Reports

डीसीएम और बाइक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट चौक पर सोमवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। डीसीएम और बाइक की आमने-सामने भिड़त में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार को रौनापार थाना क्षेत्र के पकड़ीहवा निवासी प्रदुम्न पुत्र प्रकाश ने राजू पुत्र पारस निवासी निबियहवा को साथ लेकर अपने ननिहाल मऊ जिले के घोसी स्थित खिदिरपुरा गए थे। देर रात बाइक से दोनों घर वापस आ रहे थे। लगभग 12 बजे लाटघाट चौक पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही डीसीएम से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में राजू और प्रदुम्न की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम चालक मौके पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया है।

No comments