महिला की ईंट से सिर कूंच कर हत्या, पति फरार
तरवां थाना क्षेत्र के महोली ग्राम निवासी जीतू राम कोलकाता में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने पैतृक घर आकर रहने लगे। जीतू राम का बड़ा पुत्र कोलकाता में ही नौकरी करता है। मंझला पुत्र ओमप्रकाश घर पर रहकर खेती करता है और सबसे छोटा पुत्र सुनील दिल्ली में नौकरी करता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीतू राम की संपत्ति के बंटवारे को लेकर तीनों पुत्रों में विवाद चल रहा है। वर्तमान में जीतू राम अपने बड़े पुत्र के परिवार के साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी इमरती देवी मझले पुत्र ओमप्रकाश के साथ रहती थीं। सोमवार की रात जीतू व इमरती देवी एक ही स्थान पर सोए थे। आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही रात में किसी समय इमरती के सिर पर ईंट से घातक प्रहार कर दिया। सुबह परिजनों ने इमरती देवी को चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में देखा, तो आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तरवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतका की बड़ी बहू व मझले पुत्र ओमप्रकाश को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई है। मझले पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी भाभी व दो भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका का पति जीतू राम सुबह से ही फरार है।
No comments