हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन का अपराधी गिरफ्तार, मुंबई में दर्ज है हत्या का मुकदमा
आजमगढ़ : रौनापार थाने की पुलिस ने एक अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर को शनिवार की सुबह निबिहवा ढाला के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से सवा किलो गांजा, तमंचा, कारतूस बरामद किया।
थानाध्यक्ष रौनापार अखिलेशचंद्र पांडेय व सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे निबिहवा ढाला के समीप घेराबंदी कर काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधी सुबास यादव को गिरफ्तार किया है। सुबास यादव निबिहवा गांव का ही निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन का अपराधी है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा मुंबई में दर्ज है। इसके अलावा गैंगस्टर, मादक पदार्थ, शस्त्र, जालसाजी समेत अन्य संगीन घटनाओं में जनपद के अलावा लखनऊ, बलिया में भी दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

No comments