Breaking Reports

ट्रक ने शराब लदी पिकअप को मारी टक्कर, कई पेटी जल कर राख


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में आजमगढ़-जौनपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास ट्रक ने खड़ी पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे से पिकअप में आग लग गई और उसमें लदी अंग्रेजी शराब की कई पेटी जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से पिकअप पर अंग्रेजी शराब की साढ़े तीन सौ पेटी लादकर चालक सोनभद्र जा रहा था। रात में पिकअप चालक हीरालाल प्रजापति निवासी बाबूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, रास्ते में बरदह बाजार में स्थित एक ढाबा पर चाय पीने के लिए रूका। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में आग लग गई। जिसमें कई पेटी अंग्रेजी शराब जल कर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

वहीं घटना की जानकारी होते ही बरदह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना करने वाली ट्रक को पकड़ कर थाने ले गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

No comments