अन्तर्जनपदीय एटीएम चोर गिरफ्तार, 20 कार्ड व चोरी की बाइक बरामद
शुक्रवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ बिन्द्रा बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ATM चोर कस्बा मुहम्मदपुर में यूनियन बैंक के ATM के पास मौजूद है और चोरी करने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच गयी। वहां ATM के बाहर एक व्यक्ति बाइक पर बैठा था। पुलिस ने उसके पास पहुंच कर पूछताछ करने की कोशिश की तो वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अजीत कुमार निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। मौके से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व एक चोरी की बाइक बरामद हुआ हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि चोरी की बाइक से घूम घूम कर लोगों का एटीएम बदल लेता हूँ और पिन की जानकारी कर उनके खाते से पैसा निकाल लेता हूँ। बरामद शुदा 20 एटीएम कार्ड में से एक ATM कार्ड 6 सितम्बर को एक व्यक्ति से कस्बा बिन्द्रा बाजार UBI के ATM पर धोखा देकर बदल लिया था और उसी ATM से 25000/ रुपया निकाला था, जिसमे से 1120 रूपया बच गया था। बरामदशुदा बाइक 22 मई 21 को महुआ ताली ग्राम थाना मेहनगर से रात्रि में चोरी किया था। इसी बाइक से जनपद वाराणसी, चन्दौली, इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ में ATM को बदलकर उसमें से ATM पिन पैसा निकालते समय देखकर निकाल लेता हूं।

No comments