बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर किया हमला, फोन कर दो दिन के अंदर गोलियों से भून देने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के पुरा कोदई गांव निवासी आशीष राय पुत्र देवनारायण राय ग्रामप्रधान है। उन्होने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे पांच लोग हथियार से लैस होकर बाइक से घर के दरवाजे पर जान से मारने की इरादे से पहुँचे। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। प्रधान आशीष राय जैसे ही अपने दरवाजे से बाहर निकले एक बदमाश ने सीने पर असलहा सटा दिया। प्रधान हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से भिड़ गए। परिवार के लोग शोर मचाने लगे, तो आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। छीना झपटी में हमलावरों की एक कारतूस मौके पर गिर गई। हमलावर अपनी एक बाइक भी छोड़ गए।
प्रधान ने घटना की सूचना 112 व अहरौला थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रधान ने बताया कि भागने के करीब एक घंटे बाद हमलावरों ने फोन कर दो दिन में गोलियों से भून देने की धमकी भी दी है। प्रधान ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

No comments