Breaking Reports

कार समेत दूल्हे का अपहरण, डरा धमकाकर कुछ देर बाद दुल्हे को छोड़ा


आजमगढ़ : अहिरौला थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां बाइक सवार बदमाशों ने बारात लेकर जा रहे दूल्हे का कार समेत अपहरण कर लिया। इस कार दूल्हे के तीन महिलाएं भी बैठीं थी। हलांकि अपहरण के 3 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने दूल्हे व परिजनों को धमका कर छोड़ दिया।

अहिरौला थाना क्षेत्र के भकुही गांव में बाइक सवार बदमाशों ने बारात लेकर जा रहे दूल्हे का कार सहित अपहरण कर लिया। दूल्हे के साथ कार में तीन महिलाएं भी थीं। अपहरण के 3 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने दूल्हे व परिजनों को धमका कर छोड़ दिया। दूल्हा व उसके परिजन बिलरियागंज थाने गए, जहां से पुलिस अहिरौला थाने ले गई।  पुलिस ने दूल्हे द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार निवासी परवेज अहमद नजीर का निकाह अहिरौला के गहजी भीलम पट्टी गांव में मोहम्मद सरताज की बेटी से होना तय था। परवेज की बारात सरदहां से निकली और कप्तानगंज कोइनहां मार्ग होते हुए भीलम पट्‌टी जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे का परिवार की 3 महिलाओं के साथ अपहरण कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

No comments