Breaking Reports

लालच देकर धर्मांतरण करने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जाएगी।

मंगलवार को सरायमन्दराज निवासी जित्तू सोनकर पुत्र जयराम सोनकर ने तहरीर दी कि गांव में अज्ञात व्यक्ति लगभग तीन महीनों से भूत-प्रेत की बांधा को दूर करने का लालच को दिखाकर करतालपुर क्षेत्र में धर्मान्तरण करवा रहा था। बाईबिल व अन्य पुस्तके मोहल्ले वालों को बाँटकर हिन्दू देवी-देवताओं को अश्लील व गाली दे रहा था। गांव वालो ने विरोध किया तो उनको 500-500 रुपये का नोट का लालच दिया और कहा कि तुम लोग इसाई धर्म स्वीकार कर लो। प्रभू ईशू तुम लोगों की दरिद्रता व सारे कष्ट दूर कर देंगे। विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गाली देना शुरु कर दिया। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

 नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करतालपुर तिराहे से धर्मान्तरण करवाने वाले उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम रामचन्द्र पुत्र स्व0 पतिराज निवासी आराजी नम्बर 1386/2 बंधवा नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया। उसने बताया किया कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया हूँ और वाराणसी में कलवारी संस्था चलाता हूँ। ईसाई संस्था से मुझे जो पैसे मिलते हैं उन पैसों का लालच देकर भूत-प्रेत का डर दिखाकर बढ़ा चढ़ाकर धर्म परिवर्तन अपने तरीके से कराता हूँ।

No comments