माफिया कुन्टू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले के कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार की सुबह उसके घर से ही उसे गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
आज गुरूवार को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी रामकरन यादव (53) पुत्र स्व0 अर्जुन यादव निवासी हरई इस्माईलपुर थाना जीयनपुर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। रामकरन के खिलाफ भी चार मुकदमें दर्ज है। वह कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

No comments