Breaking Reports

यूपी में तेजी से बढ़ रहा डेंगू, प्रदेश के कई शहर इसकी चपेट में


लखनऊ :  कोरोना का कहर अभी थमा नहीं था कि डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश में डेंगू, वायरल व अन्य बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक डेंगू के 409 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 66 मामले संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। मथुरा और फिरोजाबाद से शुरू हुआ ये संकट धीरे धीरे पूरे प्रदेश में फैल रहा है। शासन ने फिरोज़ाबाद के सीएमओ का तबादला कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डेंगू का प्रकोप सिर्फ मथुरा और फिरोज़ाबाद तक ही सीमित नहीं है बल्कि राज्य के दूसरे ज़िले भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। मथुरा में 107, फिरोज़ाबाद में 49 डेंगू के मामले सामने आये हैं। इसके अलावा, वाराणसी में 69, लखनऊ में 84, कानपुर में 21, बस्ती में 11 जबकि मेरठ में 10 मामले बताए गए हैं। बाकी के ज़िलों में डेंगू के मामले कम हैं। मृतक मरीज़ों में ज्यादातर 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। डेंगू का संकट हर साल आता है लेकिन, पिछले साल इसका जानलेवा प्रकोप देखने को नहीं मिला था।

सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही थी लेकिन, इसी बीच कोरोना से ज्यादा बड़ा संकट डेंगू का हो गया। वर्तमान में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या से दो गुना है। 1 सितम्बर की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस मात्र 250 थे जबकि डेंगू के केस 497 आ गए। राज्य भर में मच्छरों का प्रकोप खत्म करने के लिए दवाओं के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। मथुरा और फिरोज़ाबाद की तरह प्रभावित ज़िलों में तो लोगों के घरों में जाकर जमे पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा का सफाया किए जाने के आदेश हैं।

No comments