Breaking Reports

विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के साथ पुरुष शिक्षक की अभद्रता का वीडियो वायरल


आजमगढ़ : जिले के अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र में स्थित एक कंपोजिट विद्यालय में महिला प्रधानाध्यापिका के साथ पुरुष शिक्षक द्वारा अभद्रता का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। विद्यालय के कर्मचारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में महिला शिक्षक के साथ ही शिक्षक ग्रामीणों से भी तकरार करता नजर आ रहा है।

शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला शिक्षक को मारने के लिए एक पुरुष शिक्षक बार-बार धमकी देने लगा। शिक्षक के इस कारनामे की खबर ग्रामीणों को लगी तो वो मौके पर पहुंच गए। लेकिन शिक्षक ने गेट में ताला बंद कर दिया। इस बात को लेकर ग्रामीणों से भी उसकी तकरार हुई। इसके बाद शिक्षक कमरे में पहुंचा और महिला शिक्षक से अभद्रता करने लगा। विद्यालय के अन्य शिक्षक बीच-बचाव करते नजर आए। लगभग एक घंटे तक विद्यालय में हंगामा चलता रहा। मामले में प्रधानाध्यापिका रीता देवी समेत प्रतिभा सिंह, प्रतिमा, कंचन, अनीता, प्रेमप्रकाश आदि शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर आरोपित सहायक अध्यापक के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए बीईओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी शिक्षक दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments