धर्मांतरण कराने के आरोप में दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्राम प्रधान ने धर्मांतरण कराने वालो के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुर लाटघाट गांव में एक व्यक्ति के घर पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी राजू माझी व उसका सहयोगी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंडाखोर गांव निवासी प्रदीप कुमार धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे। इसकी सूचना पर मिश्रपुर ग्राम प्रधानपति अनिल मिश्रा, मोचीपुर गांव के प्रधान अश्वनी, देवेंद्र विश्वकर्मा, नन्हे राय, आकाश, लालू के साथ विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के सदस्य पहुंच गए। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजू व प्रदीप को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मोचीपुर के ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments