चाचा की हत्या के आरोप में भतीजा समेत दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर निवासी सकलदीप चौहान पुत्र गंगा चौहान शनिवार को अपनी पत्नी के साथ तहसील मेहनगर में स्थित अपने दुकान से घर जा रहा था। ऐसी दौरान बीच रास्ते में सकलदीप का का भतीजा सूरज चौहान पुत्र प्रदीप चौहान तथा एक अज्ञात व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था ने सकलदीप को रोक कर लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर गिरा दिया तथा मौके से भाग गया। सकलदीप को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी माया देवी निवासी गंजोर थाना मेहनगर ने सूरज चौहान पुत्र प्रदीप चौहान व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
वांछित अभियुक्त सूरज चौहान व विवेचना से प्रकाश मे आया उसका साथी शिवा चौहान पुत्र नरेन्द्र चौहान निवासी सरदारगंज दोनों लखराव पोखरा पर मन्दिर के पास बैठे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा लखराव पोखरा मन्दिर पर पहुचकर वहा बैठे दोनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया गया। सूरज चौहान की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की राड नुमा पाईप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया।
No comments