Breaking Reports

ट्रक से कुचलकर किशोर की घटनास्थल पर ही मौत



आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर ट्रक से कुचलकर सात वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। 

 मिली जानकारी के मुताबिक तरवां थाना क्षेत्र के सेता का पुरा गांव निवासी योगेंद्र वर्मा का एकलौता पुत्र शुभम अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से आजमगढ़ जा रहा था। खरिहानी बाजार में सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से शुभम गिर गया और ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। शुभम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की खबर गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

No comments