30 दिसम्बर को सभी स्कूल बंद रहेंगे
आजमगढ़ : मंगलवार से जनपद में शुरू हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। अत्याधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएससी एवं आईसीएसई बोर्ड तथा मान्यता प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक तथा अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 30 दिसंबर को शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि आज 29 दिसम्बर को सुबह एक दिन की बंदी का आदेश जारी किया गया था तब तक अधिकांश स्कूल खुल चुके थे। अब एक दिन की छुट्टी बढ़ा कर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।
No comments