Breaking Reports

हरियाणा में नेशनल चैंपियनशिप में विजयी खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत, 7 स्वर्ण समेत 16 पदक किया अपने नाम



आजमगढ़ : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में  दिनांक 24 से 28 दिसम्बर को आयोजित नेशनल जूनियर व सब जूनियर चैंपियनशिप  2021 में उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल आजमगढ़ मण्डल के खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन।

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 62 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम में आजमगढ़ मण्डल के 25 खिलाड़ी शामिल थे। जिन्होंने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक 6 रजत पदक व 3 कांस्य पदक जीत कर आजमगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मां सम्मान बढ़ाया हैं।

 राष्ट्रीय स्तर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी

  गोल्ड मेडल जीतने वाले में आर्यवीर सिंह, प्रियांशु सिंह, मनीष यादव, अनुराग कुमार, अनमोल यादव, सूरज यादव व कन्हैया यादव हैं, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में  प्रियांशी यादव, पूजा यादव, अंजलीका यादव, आर्चित पांडेय, सात्विक यादव व फरहान खान शामिल हैं, वहीं ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में अर्चिशा त्रिपाठी, शत्रुंजय तिवारी, आलोक रंजन शामिल हैं। टीम में शामिल खिलाड़ी अर्पिता राय, लारैब हैदर, मयंक सिंह, अंशुमन मौर्या, शाश्वत मद्धेशिया, शुभम यादव, धीरज चौहान, प्रियांशु तिवारी व दिवाकर यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।


 
टीम कोच के रूप में ज्ञानेंद्र चौहान, टीम के साथ उपस्थित रहे। पदक जीत कर वापस आ रहे खिलाड़ियों का आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालो में पेंचक सिलाट असोसिएशन के अध्यक्ष सहजानंद राय, उपाध्यक्ष परितोष राय, संदीप सिंह सोनू, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, गुड्डू पांडे, मयंक श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, दिनेश चौहान, गुलशन राजभर, संदीप राजभर ने खिलाड़ियों का जोरदार अभिनन्दन किया।

No comments