Breaking Reports

आचार संहिता उल्लंघन में 9 के खिलाफ मामला दर्ज



आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने लिए पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत बृहस्पतिवार को 9 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी अनुराग आर्य ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए लोगों पर कार्रवाई की शुरूआत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तीन, रानी की सराय थाना क्षेत्र में दो, सरायमीर, जीयनपुर, मुबारकपुर, मेंहनगर व कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्तियों पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीरपुर थाना पुलिस ने वंशराज यादव पुत्र त्रिवेणी निवासी मेहरौड़ा थाना गंभीरपुर, रमेश चंद्र साहनी पुत्र लालचंद साहनी निवासी कोहरौड़ा थाना गंभीरपुर व विरेंद्र यादव पुत्र देवराज निवासी किशुनपुर काशीनाथ थाना गंभीरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

वहीं रानी की सराय थाना पुलिस ने भगेलू राम वाहन संख्या यूपी 44 यू 8887 व भगेलू राम वाहन संख्या यूपी 32 जीएस 8888 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इसके अलावा अजय कुमार पुत्र सेवालाल निवासी आमगांव थाना दीदारगंज, सोनू यादव पुत्र परमहंस निवासी गांगेपुर थाना रौनापार, सुमित गौड पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी अमिलो थाना मुबारकपुर व राशिद पुत्र अली खां निवासी खुंदनपुर थाना मेंहनगर भी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए।

No comments