क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराना पड़ा भारी, 11 के खिलाफ मुकदमा
आजमगढ़ : मेहनाजपुर क्षेत्र में बिना अनुमति के क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराना आयोजकों पर भारी पड़ गया। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में बिना अनुमति के क्रिकेट मैच के आयोजन का अब तक चार मामला प्रकाश में आया है। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मेहनाजपुर क्षेत्र के सिधौना में बिना अनुमति के क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की शिकायत पुलिस को मिली, तो प्रभारी निरीक्षक को जांच के लिए एसपी ने आदेशित किया। जांच में शिकायत सही पाई गई। उसके बाद मेहनाजपुर थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने आयोजक उद्धव उर्फ सोनू सिंह निवासी चेवार, थाना देवगांव, हैप्पी सिंह उर्फ वैभव सिंह, जय नरायन चौहान, रिकू चौहान, अंकित चौहान, शैलेश चौहान, मंगेश चौहान, महेंद्र सिंह, आलोक चौहान निवासीगण सिधौना, थाना मेहनाजापुर, सोनू तिवारी निवासी शेखपुर बछौली, थाना देवगांव, सुजीत सिंह निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट, थाना मेहनाजपुर व अन्य के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। सभी को हिदायत दी गई कि बिना अनुमति किसी प्रकार आयोजन न किया जाए और कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाए। यदि किसी के द्वारा कोविड- 19 के नियमों का उल्लंघन किया गया तो इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।
No comments