असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की प्रत्याशियों की छठवीं सूची, इन 8 उम्मीदवारों को दिया टिकट
| Photo : Getty |
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बुधवार देर रात को प्रत्याशियों की छठवीं सूची जारी की है। इस सूची में 8 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। ओवैसी की पार्टी ने कुछ छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का नाम दिया गया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले कांठ, मुरादाबाद (ग्रामीण), मुरादाबाद (शहर), हसनपुर (अमरोहा), शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, आर्य नगर और सीसामऊ (दोनों कानपुर नगर) सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए अपना अलग मोर्चा बनाया है। उसी के बैनर तले उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
No comments