पत्नी की हत्या की रची साज़िश, पति समेत तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मरकर घायल कर दिया था, जिसका इलाज अभी चल रहा हैं। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए घायल महिला के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में 15 जनवरी दिन शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आरोप लगाया गया था कि घायल महिला के पति का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमला कराया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि घायल महिला के पति राहुल का क्लीनिक पर आने वाली अन्य लड़की से प्रेम संबंध है। जिसको लेकर पत्नी से वाद-विवाद होता था। इसलिए राहुल ने भाड़े के शूटरों से अपनी पत्नी की हत्या कराने की साजिश रची। आरोपित पति राहुल एक तीर से दो निशाने लगा रहा था, वह अपनी पत्नी की हत्या करा कर उसका इल्जाम अपने पड़ोसियों पर लगा अपना रास्ता साफ करना चाह रहा था।
साजिश के अनुसार राहुल ने अजमतगढ़ के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र कुमार और उसके साथी जुगनू कुमार को गोली मारने के लिए सुपारी दी थी। पति के इशारे पर ही शूटर उसकी पत्नी को गोली मारे थे। हालांकि गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका इलाज अभी भी चल रहा हैं। महिला का पति अजमतगढ़ में क्लीनिक के अपने पड़ोसी पंकज वर्मा व श्रवण वर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस इसके बाद जांच कर रही थी। पुलिस के अनुसार आज मुबारकपुर थाना अंतर्गत बुढ़हू बाबा के मंदिर के पास तीनों बातचीत कर रहे थे और घटना को अंजाम देने के लिए ₹20 हजार रु राहुल शूटरों को दे रहा था तभी तीनों धर दबोचे गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा व ₹20 हजार रु0 बरामद किया है। धर्मेंद्र पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं।
No comments