Breaking Reports

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 77796 व्यक्तियों का किया चालान, 30692 किए गए पाबंद



आजमगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर उनको पाबंद किया गया है। जिले में अब तक 77796 लोगों का चालान किया गया है तो वहीं 30692 लोगों को पाबंद किया गया है। पाबंद करने की सर्वाधिक कार्रवाई निजामाबाद थाना क्षेत्र में की गई है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चुनाव के दौरान अनियमितता, गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक थानावार जो कार्रवाई की गई है। उसमें निजामाबाद थाना पुलिस ने सर्वाधिक 3142 को पाबंद व 4572 का चालान किया है। इसके अलावा देवगांव कोतवाली पुलिस ने 1575 पाबंद व 4463 का चालान, पवई थाना ने 1274 पाबंद व 4254 चालान, फूलपुर कोतवाली ने 2118 व 4155 का चालान, जहानागंज थाना ने 1906 को पाबंद व 3886 का चालान, बरदह थाना ने 874 को पाबंद व 3905 का चालान, जीयनपुर कोतवाली ने 1532 पाबंद व 3850 का चालान किया। 

 इसके अलावा बिलरियागंज थाना ने 997 को पाबंद व 3419 का चालान, तरवां थाना ने 569 को पाबंद व 3413 का चालान, अहरौला ने 737 को पाबंद व 3144 का चालान, अतरौलिया ने 497 को पाबंद व 3132 का चालान, महराजगंज ने 568 को पाबंद व 3118 का चालान, दीदारगंज ने 918 को पाबंद व 2978 का चालान किया। इसी क्रम में सरायमीर पुलिस ने 2037 को पाबंद व 3052 का चालान, मुबारकपुर ने 1972 को पाबंद व 2910 का चालान, रौनापार ने 1958 को पाबंद व 2862 का चालान, गंभीरपुर ने 902 को पाबंद व 3164 का चालान, शहर कोतवाली ने 1040 को पाबंद व 2595 का चालान, रानी की सराय ने 546 को पाबंद व 2489 का चालान, मेंहनगर ने 1512 को पाबंद व 2608 का चालान, कंधरापुर ने 734 को पाबंद व 2350 का चालान, कप्तानगंज ने 1270 को पाबंद व 2345 का चालान, सिधारी ने 606 को पाबंद व 2114 का चालान, तहबरपुर ने 696 को पाबंद व 1714 का चालान, मेहनाजपुर ने 712 को पाबंद व 1304 का चालान किया। 

No comments