उर्वरक की कालाबाजारी करने पर दुकानदार के खिलाफ FIR
आजमगढ़ : जांच में उर्वरक की कालाबाजारी की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने दुकानदार के खिलाफ सरायमीर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तहसील निजामाबाद के विकास खंड मिर्जापुर के सरायमीर में सरोजा देवी पत्नी दलीप गुप्ता की मेसर्स मदनलाल सदनलाल उर्वरक केंद्र है। निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया उर्वरक की बिक्री करते हुए पाए जाने के कारण उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रत्न सिंह की आख्या पर जिला कृषि अधिकारी/अधिसूचित प्राधिकारी ने कारोबारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 यथा संशोधित की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
No comments