Breaking Reports

सपा से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया एलान



आजमगढ़ : जिले की जिस गोपालपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लड़ने की चर्चा थी, वहां पर वर्तमान विधायक नफीस अहमद के टिकट की घोषणा होने के बाद अब विरोध के स्‍वर उठने लगे हैं। सपा से टिकट मिलने का इंतज़ार कर रही पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्‍नी शमा वसीम ने टिकट न मिलने पर सपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर से सपा का टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम ने समाजवादी पार्टी  के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि यह भी कहा कि दो-तीन में यह बात साफ हो जाएगी कि वह किसी दल से चुनाव या निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए उन्होंने आज क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक चुनाव लड़ने की अगली रणनीति पर विचार किया। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी शमा वसीम के चुनाव लड़ने का समर्थन किया। शनिवार को अपने आवास पर समर्थकों से बातचीत के बाद तीन बार विधायक और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त थीं कि समाजवादी पार्टी उनको टिकट देगी। उनका कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे पूरी तरह से आश्वस्त किया था कि वह 2022 में गोपालपुर से चुनाव लड़ कर स्वर्गीय वसीम अहमद के सपनों को साकार करें।

No comments