Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 16 मोबाइल बरामद



आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोरों के पास से 16 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सिधारी थाने की पुलिस व स्वाट टीम मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय मूसेपुर की ओर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्ति आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाशों  ने उन पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम गोपी कुमार निवासी मिल्कीपुर, अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ निवासी मुंडा, राजबीर यादव उर्फ विपुल यादव निवासी चकबिलिन्दा थाना सिधारी तथा दिनेश कुमार निवासी ब्रह्मस्थान हीरापट्टी, थाना कोतवाली बताया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करते थे। चोरी से जो माल मिलता था उसे आपस में बांट लेते थे। कोतवाली व कंधरापुर थाना क्षेत्रों सुनसान घर देखकर चोरियां कर लेते थे तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए मोटरसाइकिलों का रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट बदल देते थे। चोरी का माल बेचने के लिए एक दुकानदार से बात किया और उस समय वहां जा रहे थे। पकड़े गए दिनेश के विरुद्ध नौ मुकदमे दर्ज हैं।

No comments