Breaking Reports

हत्या कर नदी किनारे फेंका शव, दो दिन से था लापता युवक


आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा गांव स्थित मंगई नदी किनारे सोमवार सुबह एक युवक का हत्या कर फेंका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक जनवरी को घर से लापता था।

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी चंद्रशेखर (45) पुत्र स्व. रामचंदर पहली जनवरी शनिवार को घर से किसी काम के लिए जाने की बात कह कर निकला, लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटा। रविवार को पूरे दिन परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह कोहरौड़ा गांव से गुजरी मंगई नदी के पास झाड़ी में उसका शव मिला। मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंद्रशेखर के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

No comments