Breaking Reports

एसपी ने कुख्यात पशु तस्कर गैंग को किया सूचीबद्ध, जिसका कोड होगा 'डी-80'



आजमगढ़ : कुख्यात पशु तस्कर व उसके साथियों के गैंग को चिन्हित करते हुए एसपी ने नया गैंग सूचीबद्ध कराया है। जिसे  डी-80 नाम दिया गया है। इस गैंग में कुल चार लोग शामिल हैं। 

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी मुस्तकीम कुख्यात पशु तस्कर है। जो संगठित गैंग बना कर पशु तस्करी करता है। मुस्तकीम खुद गैंग का लीडर बनकर अपने साथियों के साथ आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए गो हत्या, पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कर रहा है। इस गैंग के गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपदस्तर पर पशु तस्कर माफिया गैंग सूचीबद्ध किया गया है। जिसे मुस्तकीम गैंग के नाम से जाना जाएग और इसका कोड नंबर डी-80 होगा। इस गैंग का लीडर मुस्तकीम है और इस गैंग के सदस्यों के रुप में ताहिर, शहनवाज व अनवर निवासी नसीपुर थाना बिलरियागंज शामिल है। 

No comments