Breaking Reports

नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार



आजमगढ़ : नवागत जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज गुरुवार को कोषागार आजमगढ़ में कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी उत्तराखण्ड, रानीखेत के मूल निवासी हैं। जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक की शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, बीएससी कुॅमाऊ विश्वविद्यालय, रानीखेत उत्तराखण्ड एवं एमएससी जेएनयू दिल्ली से शिक्षा प्राप्त किया है। 

नवागत जिलाधिकारी 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्होने अपनी नौकरी की शुरूआत बतौर उप जिलाधिकारी जमनिया गाजीपुर से की। नवागत जिलाधिकारी जनपद झांसी, प्रतापगढ़, सीतापुर, बागपत, शाहजहॉपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं एवं प्रमुख सचिव/सचिव, सचिवालय प्रशासन, वित्त, हार्टीकल्चर, में कार्य कर चुके हैं।

No comments