Breaking Reports

BSP में शामिल हुईं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा


लखनऊ : देश की राजधानी दिल्‍ली में 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हुई हैं। लखनऊ में बीएसपी के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसे बसपा का बड़ा कदम बताया जा रहा है, क्‍योंकि पिछले काफी समय से सीमा कुशवाहा देशभर की लड़कियों की रोल मॉडल बनी हुई हैं। निर्भया गैंगरेप पीड़िता के परिवार को न्‍याय दिलाने वाली सीमा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं और इस वक्‍त आधा दर्जन ज्‍यादा दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है। इसमें हाथरस गैंगरेप का मामला भी शामिल है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की है। जिस वक्त निर्भया के साथ यह दर्दनाक घटना हुई उस वक्त सीमा कोर्ट में ट्रेनिंग कर रहीं थी। जैसे ही उन्हें इस केस का पता चला उन्होंने बिना पैसे के इस केस को लड़ने का फैसला किया। सीमा के वकालत करियर का यह पहला केस था। उनका हौसला और जज्बा ही था कि आज दोषियों को फांसी की सजा हुई। सीमा ने न सिर्फ कोर्ट में निर्भया के पक्ष में दलीले दीं, बल्कि कोर्ट के बाहर भी निर्भया के माता पिता के साथ हमेशा खड़ी रही। वह वकील नहीं बल्कि पहले आईएएस अफसर बनना चाहती थीं।यूपीएससी परीक्षा देने की पूरी तैयारी भी कर चुकी थीं, लेकिन किस्मत को उनके लिए वकालत का पेशा ही मंजूर था।

No comments