Breaking Reports

UPTET परीक्षा कराने को लेकर सीएम योगी ने दिया निर्देश


लखनऊ : UPTET 2021: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महामारी के बीच 21 लाख अभ्यर्थियों वाली पात्रता परीक्षा के नकल विहीन, पारदर्शिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन के लिए निर्देश तीन दिन पहले ही 17 जनवरी 2022 को दिए गए थे। इसी क्रम में, सीएम ने यूपीटीईटी 2021 के महामारी के बीच आयोजन को लेकर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। कोविड-19 पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देना चाहते हैं, तो उन्हें भी परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा, 23 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परख कर ली जाए। यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था दी जाए। हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की शुचिता के दृष्टिगत सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी। किसी अव्यवस्था या अप्रिय घटना के लिए संबंधित DM, BSA, परीक्षा केंद्र प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी

No comments