Breaking Reports

यूपी में सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। 

बता दें कि राज्य में सबसे पहले सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था वहीं इसे बाद में आगे की कक्षाओं और कॉलेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था। राज्‍य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्‍यान में रखते हुए राज्‍य सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का कदम उठाया था।

No comments