Breaking Reports

आजमगढ़ में टीईटी परीक्षा में नकल गैंग का खुलासा, डीआईओएस के बाबू व कॉलेजों के प्रबंधक 22 गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में नकल कराने के लिए बड़े गैंग का खुलासा करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। आठ लोग अभी भी फरार हैं। फरार हुए लोगों में कॉलेज प्रबंधक और अध्यापक भी शामिल हैं। इसके साथ ही कुल 51.20 लाख रुपये नकद और चेक बरामद भी हुआ है। बरामद पैसा नकल कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से वसूला गया है। डीआईओएस कार्यालय के क्लर्क समेत 7 कॉलेजों के प्रबंधक, उनके स्टाफ गिरफ्तार किये गए हैं।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की 1 दिन पूर्व रविवार को पूरे प्रदेश भर में परीक्षा हुई थी। आजमगढ़ में भी दो पारियों में 98 और 66 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे लेकिन आजमगढ़ में पहले से ही नकल गैंग सक्रिय हो गया था और जितने भी सेंटर बने थे उनके प्रबंधकों को मिलाने की कोशिश हुई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू धर्मेंद्र उर्फ बबलू राय समेत प्रमुख रूप से इसमें आजमगढ़ के सठियांव स्थित क्रॉस बेली स्कूल के प्रबंधक गोल्डी राय, भदुली के मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रबंधक वेद प्रकाश यादव, लच्छीरामपुर के नारायण पब्लिक स्कूल के मैनेजर देवेंद्र यादव, सेठवल के महात्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरेंद्र यादव, बाबू अरविंद यादव, आहोपट्टी के आजाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक इंद्रेश यादव, जीयनपुर स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार, आजमपुर के हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक सूर्य प्रकाश यादव, अध्यापक धर्मेंद्र यादव, बाबू हरेंद्र यादव समेत अन्य शामिल हैं। 

एसपी ने बताया कि विस्तार से इन लोगों से पूछताछ की गई। प्रति कैंडिडेट करीब डेढ़ लाख रुपए लिया गया था और जिनका बाकी था उनकी ओरिजिनल मार्कशीट रखवाली गई थी ताकि वह भाग न पाए। उनकी योजना यह थी कि परीक्षा केंद्र पर एक पेपर की कॉपी निकाल कर और उसकी आंसर शीट बनाकर संबंधित अभ्यर्थियों को पहुंचाना था पुलिस को एग्जाम से पहले ही इनका सुराग लग गया था। इसलिए चुपचाप कार्रवाई की गई थी। 1 दिन पूर्व ही डीएम व एसपी ने कई विद्यालयों में पहुंचकर छापेमारी की थी और कई विद्यालयों में फोटोस्टेट मशीन, कंप्यूटर, स्कैनर सक्रिय पाए गए थे। इसके अलावा कई स्कूलों में खाली कक्ष भी मिले थे इसको लेकर भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 

एसपी ने बताया कि कुल 51.20 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जिसमें 48.50 लाख चेक और 2.70 लाख रुपये कैश शामिल है। दो चार पहिया वाहन व एक डायरी बरामद हुआ है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार व अपने पीआरओ को इस पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में वेद प्रकाश यादव निवासी भदुली थाना सिधारी, सूर्य प्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, देवेंद्र यादव निवासी अराजी अजगरा थाना रौनापार, सहर्ष उर्फ गोल्डी राय निवासी कुकुडीपुर थाना मुबारकपुर, हरेंद्र यादव निवासी घर्शन थाना कंधरापुर, धर्मेंद्र उर्फ बबलू राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कंधरापुर, कमलेश कुमार निवासी हरैया थाना कोतवाली जीयनपुर, तारा सिंह पटेल निवासी दाउदपुर थाना रानी की सराय, प्रशांत राय निवासी श्रीकांतपुर थाना कंधरापुर, इंद्रेश निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली, हरेंद्र यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय, अरविंद कुमार यादव निवासी खलीलाबाद थाना रानी की सराय, नीरज कुमार सक्सेना निवासी ज्वालानगर थाना सिविल लाइंस जिला रामपुर, रविंद्र यादव निवासी पनवड़िया थाना सिविल लाइन जिला रामपुर, सारिक जावेद, अर्शी पत्नी सारिक, जफर खान, साजिदा पत्नी जफर खान निवासी सहबागेट थाना कोतवाली जिला रामपुर, जितेंद्र सिंह निवासी अहमदनगर थैगा थाना सिविल लाइंन जिला रामपुर, नाजिया निवासी बजरियाखान जिला रामपुर, अरविंद गुप्ता निवासी राजद्वारा थाना कोतवाली जिला रामपुर शामिल हैं।

वहीं मुकेश राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज, सुनील यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली, तुषार सिंह प्रबंधक देवदास इंटर कॉलेज जहानागंज, धीरज राय कर्मचारी विप्लव विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया जीयनपुर, धर्मेंद्र निवासी हाजीपुर बम्हौर थाना मुबारकपुर, अनंत कुमार निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली, सिकंदर यादव निवासी प्रबंधक महात्मा इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय, जगजीवन अध्यापक हरश्चिंद्र इंटर कॉलेज कंधरापुर फरार हैं। पुलिस इनकी तलाशी में दबिश दे रही है।


No comments