कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पर कांग्रेस दफ्तर में फेंकी गई स्याही
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पर मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर स्याही फेंकी गयी। इसके बाद मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवक पिटाई कर दी।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक कन्हैया कुमार पर उस वक्त स्याही फेंकी गई जब वह लखनऊ सेंट्रल सीट के कांग्रेस उम्मीदवार सदफ जफर के नॉमिनेशन में हिस्सा लेने वहां पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि फेंकी गई स्याही नहीं बल्कि यह एसिड अटैक था। उनका कहना था कि गनीमत रही कि एसिड कन्हैया पर नहीं पड़ी। हालांकि उनके आस-पास खड़े 3-4 युवकों पर कुछ बूंदें पड़ी हैं। युवक की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस दौरान कन्हैया कुमार ने लखनऊ की गलियों में कांग्रेस के लिए वोट भी मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब नई हो रही है। पुराने लोग छोड़ रहे हैं, लेकिन नए लोग शामिल भी हो रहे हैं। स्याही फेंके जाने पर कन्हैया कुमार ने कहा है कि ये सब काम नीचे गिरे हुए लोग करते हैं। कन्हैया ने राजधानी लखनऊ के संस्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के संस्कार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। लखनऊ अपने संस्कारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यहां मेहमानों को देवता माना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों को शुभकामनाएं दीं।
No comments