पुलिस ने वाहन से पांच लाख रुपये और प्रचार सामग्री बरामद किया, दो लोग गिरफ्तार
आजमगढ़ : आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उड़दस्ता टीम ने शनिवार को अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव के पास से लग्जरी वाहन से पांच लाख रूपए नगद व प्रचार सामग्री बरामद किया। उड़नदस्ता टीम ने धनराशि व प्रचार सामग्री को जब्त करते हुए पुलिस व कोषागार को सूचना दी। जबकि लग्जरी वाहन को सीज करते हुए थाने के हवाले कर दिया।
उड़नदस्ता टीम में शामिल सहायक विकास अधिकारी रामाशीष अपने सहयोगी गोपाल मौर्य व बजरंगी यादव के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक लग्जरी कार को रोककर टीम ने जांच की। इस वाहन से पांच लाख रुपये व काफी संख्या में प्रचार सामग्री बरामद हुई। प्रचार सामग्री पर मुद्रक प्रकाशक का नाम भी नहीं अंकित था।
वाहन से बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ पर वाहन चालक कादिर निवासी सरैया व अंकित कुमार निवासी अतरैठ ने कोई कागजात नहीं दिखाए और न ही कोई स्पष्ट उत्तर ही दिया। इस पर टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने को सौंप दिया। एसडीएम बूढ़नपुर नवीन कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता ने चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये व चुनाव सामग्री को बरामद किया है। धनराशि बरामदगी की सूचना कोषागार को दी गई है।
No comments