युवती का शव पोखरी में मिला, नही हो पा रही शिनाख्त
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव में स्थित पोखरी में रविवार सुबह एक युवती का शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है।
रविवार सुबह सराय मोहन गांव में स्थित पोखरे में एक युवती का शव उतराए जाने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। उक्त शव लगभग 25 साल की किसी युवती का है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उक्त शरीर पर नीली साड़ी, जैकेट, कई आभूषण भी पहने हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments