Breaking Reports

समाजवादी पार्टी में बगावत, सपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे इसरार अहमद



आजमगढ़ : यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के गढ़ में पार्टी के अंदर बगावत लगातार जारी है। जिले के फूलपुर पवई विधानसभा में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव और गोपालपुर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम की बगावत के बाद अब निजामाबाद विधानसभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने भी बगावत का बिगुल फूंक दिया है।

    समाजवादी पार्टी ने इस बार भी निजामाबाद विधानसभा से वर्तमान विधायक आलम बदी आजमी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से काफी विरोध हो रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने भी बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसरार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 32 साल समाजवादी पार्टी की सेवा की इसके बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे नजरअंदाज कर एक बार फिर से आलम बदी आजमी को टिकट दे दिया। जबकि 2017 के चुनाव में ही यह तय हुआ था कि आलम बदी साहब का यह आखरी चुनाव होगा। इसके बाद भी एक बार उन्हें टिकट देकर मेरे साथ पार्टी ने ज्यादती की है इसलिए मैं निर्दल प्रत्याशी के रूप में निजामाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा और जनता के समर्थन से जीत दर्ज करूंगा।

No comments