घर के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला जेई का शव
आजगमढ़ : शहर के करतालपुर क्षेत्र स्थित कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे अवर अभियंता (जेई) का शव बुधवार की सुबह बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से बलिया जिले के निवासी पंकज कुमार पुत्र रामाश्रय आवास विकास परिषद में जेई के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती आजमगढ़ जिले में थी और वे अपनी पत्नी व बच्ची के साथ अशोक नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे। मृतक की पत्नी के अनुसार मंगलवार सुबह वह किसी काम से लखनऊ गए थे। रात लगभग 10 बजे वह लखनऊ से लौटे थे। खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए। उनकी पत्नी और बच्ची सोने के लिए दूसरे कमरे में चली गई। बुधवार की सुबह पत्नी रेखा सो कर उठी तो पति कमरे में नहीं मिले। बाद में जब वह बाथरूम पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मृतक की पत्नी ने जाली से अंदर देखा तो होश ही उड़ गए। पंकज शॉवर से रस्सी के सहारे लटक रहे थे।
घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
No comments