Breaking Reports

जहरीली शराब काण्ड : पुलिस ने फरार 4 भाई समेत 6 लोगों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया



आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के कस्बा माहुल में जहरीली शराब के सेवन से हुयी मौत मामले में पुलिस ने फरार 4 भाई समेत 6 आरोपितों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। इस मामले में एसपी के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, कफ सीरफ व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अहरौला थाना अन्तर्गत कस्बा माहुल में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से प्रत्येक आरोपी पर 25-25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया। मो0 नदीम, मो0 कलीम, मो0 नईम, मो0 सलीम पुत्रगण सईद, निवासी-रूपाईपुर, सहबाज पुत्र रियाज व सलमान पुत्र इरशाद उर्फ मिस्टर निवासी-माहुल, थाना-अहरौला पर पुरस्कार घोषित किया हैं।

No comments