बिना मानचित्र स्वीकृत कराए दो निर्माणाधीन मकान सील
आजमगढ़: आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने बिना मानचित्र पास कराए दो निर्माणाधीन परिसरों को सील कर नोटिस चस्पा की और परिसर को पुलिस के हवाले किया गया। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के सख्त निर्देश के बाद प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध एडीए की कार्रवाई तेज हो गई है। एडीए सचिव के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने मड़या जयराम और सिधारी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बन रहे निर्माण को सील कर दिया।
एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि शहर कोतवाली अंतर्गत रोडवेज के पीछे मड़या जयराम में संदीप सिंह के बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया। इसी प्रकार सिधारी में संगीता जायसवाल पत्नी चंद्रशेखर जायसवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील कर सिधारी थाना पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया। सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में एडीए के अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य विभागीय कर्मी व शहर कोतवाली पुलिस थी। उन्होंने अपील की कि सभी लोग एडीए से मानचित्र पास कराकर ही भवनों का निर्माण करें।
No comments