Breaking Reports

नानी-नतिनी का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

 


आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात नानी व नतिनी की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस उसे दीदारगंज पीएचसी पर ले गई जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने लूटी गई धनराशि, जेवरात, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व असलहा बरामद किया। एडीजी जोन वाराणसी द्वारा 50,000 रुपये, डीआईजी द्वारा 50,000 रुपये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये से घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवांई गांव में एक घर में  55 वर्षीय लीलावती पत्नी उमाशंकर गुप्ता व अहरौला गांव निवासी उनकी 12 वर्षीय नतिन आंचल गुप्ता रहती थीं। रविवार की रात दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। मौके पर डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच व हत्यारे का पता लगाने के लिए एसपी ने चार टीमें लगाई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि नानी व नतिन का हत्यारा गांव का ही है। पुलिस उसकी तलाश में लग गई।

सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह पुल के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस उक्त स्थान पर पहुँच गयी। वहां मौजूद व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली मार दी और आरोपी वहीं गिर पड़ा। पुलिस उसे मार्टीनगंज पीएचसी पर ले गई जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आरोपी युवक ने अपना नाम चन्द्रजीत चौहान पुत्र लालधारी चौहान ग्राम गुवाई थाना दीदारगंज बताया। पूछताछ में बताया कि उसे पैसे की सख्त जरूरत थी। चोरी करने के उद्देश्य से उसके घर गया था। चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी ने महिला व उसकी नतिनी को मौत के घाट उतर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पैसे व जेवर चोरी कर वहाँ से फरार हो गया। 

No comments