Breaking Reports

एसपी ने चार थाना प्रभारियों समेत नौ पुलिसकर्मियों का तबादला



आजमगढ़ : कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चार थाना प्रभारियों समेत नौ पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इसमें दो थाना प्रभारियों को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर दिनेश कुमार को थाना निजामाबाद व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय को जीयनपुर कोतवाली की कमान सौंपी है। तरवां थाने से उपनिरीक्षक संजय कुमार को कप्तानगंज, उपनिरीक्षक बसंत लाल को पीआरओ से थानाध्यक्ष मेंहनगर बनाया है। निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी चुनाव से निरीक्षक अपराध सिधारी थाना, उपनिरीक्षक ज्ञान चंद्र शुक्ला को पीआरओ से वरिष्ठ उपनिरीक्षक तहबरपुर, प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर विमल प्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बिंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अपराध कप्तानगंज को क्राइम ब्रांच में तैनाती दी है।

No comments