Breaking Reports

सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली



आजमगढ़ : सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर शनिवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। 100 से 500 रुपये तक की हो रही वसूली से आक्रोशित छात्रों ने प्रमाण पत्र बनाने वाले बाबू के साथ ही सीएमओ तक का घेराव किया। छात्रों ने कार्यालय में अवैध वसूली पर रोक लगाने को लेकर सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपा।

छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है। यह प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय में बनाया जाता है। इस प्रमाण पत्र के नाम पर सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ व बाबू द्वारा छात्रों ने 100 से 500 रूपये तक की अवैध वसूली की जाती है। आक्रोशित छात्र सीएमओ कार्यालय में पहुंच गए और कार्यालय में हो रहे अवैध वसूली की शिकायत करने के साथ ही जमकर हंगामा किया। छात्रों ने सीएमओ को शिकायती पत्रक देते हुए प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही छात्रों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर बरसात में भीगते हुए धरना प्रदर्शन किया।

सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल बनाने का काम डिप्टी सीएमओ अरविंद चौधरी द्वारा किया जा रहा है। छात्रों ने अवैध वसूली की शिकायत की है जिसकी जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। पूर्व में भी सीएमओ कार्यालय से ऐसी शिकायते आती रही हैं।

No comments