Breaking Reports

पूर्व ब्लाक प्रमुख व DIOS कार्यालय के लिपिक समेत सात नकल माफिया घोषित


आजमगढ़ : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में नकल कराने के आरोप में पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत सात आरोपियों को नकल माफिया घोषित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में कार्रवाई करते हुए कोड भी अलॉट कर दिया गया है। इस मामले में अभी और भी कुछ लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस फरार आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी है। 

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रानी की सराय थाना प्रभारी की ओर से प्रेषित आख्या, एडिशनल एसपी नगर व सीओ नगर की संस्तुति पर यूपीटीईटी परीक्षा में शुचिता भंग करने के आरोप में कंधरापुर व रानी की सराय से दो-दो, सिधारी, मुबारकपुर व जीयनपुर थाना से एक-एक अभियुक्त को नकल माफिया घोषित करने की कार्रवाई की गई है। इसमें विद्यालय के मैनेजर व डीआइओएस कार्यालय के लिपिक भी शामिल हैं। इनके द्वारा यूपीटीईटी के साथ ही सीटेट, पीईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करा कर अवैध धनोपार्जन किया जाता रहा है। आपस में साठ-गांठ कर सेटिंग वाले विद्यालयों में परीक्षा केंद्र रखवाया जाता है। परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र के अंदर नकल कराने का ठेका लिया जाता है।

पुलिस ने मार्डन इंटर कालेज भदुली के मैनेजर वेद प्रकाश यादव निवासी भदुली थाना सिधारी, हरिशचंद्र इंटर कालेज के मैनेजर सूर्य प्रकाश यादव निवासी आजमपुर, थाना कंधरापुर को नकल माफिया घोषित किया है। डीआइओएस कार्यालय के लिपिक धर्मेंद्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर, थाना कंधरापुर पर कालेजों के प्रबंधक से मिलकर परीक्षा केंद्र आवंटन व प्रश्न पत्र पहले ही निकालकर उत्तर तैयार करके अपने भांजे प्रशांत राय के साथ मिलकर विद्यालय के प्रबंधक व अभ्यर्थियों को आसानी से उपलब्ध करा देता था। इस आरोप पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रानी की सराय पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख व शेख रहमत इंटर कालेज, रानी की सराय के मैनेजर व पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद निवासी सम्मोपुर आईमा थाना रानी की सराय, महात्मा गांधी इंटर कालेज सेठवल के मैनेजर सिकंदर यादव निवासी सेमरहा, थाना रानी की सराय, क्रास वैली इंटर कालेज कंधरापुर के मैनेजर सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय निवासी कुकुड़ीपुर, थाना मुबारकपुर एवं विप्लव विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया के मैनेजर धीरज राय निवासी हरैया को पेपर लीक कराने के आरोप में नकल माफिया चिह्नित किया। पुलिस ने इन सभी को नकल माफिया घोषित किया है। एसपी ने बताया कि अभी कुछ और आरोपियों को भी नकल/शिक्षा माफिया के रूप में चिन्हित किया जा सकता है। जिसकी कवायद में पुलिस टीम जुटी हुई है।

No comments