मौर्य दंपती हत्याकांड के दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, घर पहुंचे एसपी ने परिजनों को दिया राजफाश का भरोसा
आजमगढ़ : अहिरौला थाना क्षेत्र के मौर्य दंपती की अपहरण के बाद हत्या के दो महीने बाद बुधवार को एसपी अनुराग आर्य उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की। एसपी ने जल्द से जल्द घटना के राजफाश का भरोसा दिया है।
अहिरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्य व उनकी पत्नी शंकुंतला मौर्य 14 जून को दवा लेने के लिए शाहगंज बाजार गए थे, लेकिन दूसरे दिन तक घर नहीं लौटे। 16 जून को अंबारी जनता इंटर कालेज के बगल में दोनों का शव पाया गया था। दोहरे हत्याकांड का अब तक राजफाश नहीं हो सका है। घटना को सरकार ने भी गंभीरता से लिया था और परिवार से मिलने के लिए 20 जून को खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे। परिवार से मिलने के बाद एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए दो सिपाहियों की तैनाती की गई है। राजफाश के लिए लगाई गई टीमों से अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की गई है और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।
No comments