Breaking Reports

पिता का हत्यारोपी बेटा मुठभेड़ में घायल



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आला कत्ल की बरामदगी के दौरान हत्यारोपी तमंचे से पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बुधवार की रात जिवली गांव निवासी बालकिशुन की उसके पुत्र बबलू ने लाठी व ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी इसरावती ने घटना के बाबत पुत्र बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बरदह थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी पुत्र को जिवली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस आला कत्ल की बरामदगी के लिए उसे ले गई। इसी दौरान उसने पहले से छिपा कर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली हत्यारोपी बबलू के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज गया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पिताजी मुझे प्राय: काम धंधा करने को लेकर ताना मारते रहते थे। जिसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया। बुधवार की रात मेरे पिता खाना लेकर आये थे और मुझे कहने लगे कि कोई काम धंधा नही करते हो और शराब पीकर दिन भर घुमते रहते हो। इसी बात पर एक बास के डंडे से उनके सर पर मारा तो गालिया देना शुरू कर दिये। फिर मैने कई डंडे उनके सर पर मारा तब वो जमीन पर गिर गये तो मैने ईट से उनका मुँह कूच कर मार डाला। शव को पोखरे में फेंक रहा था कि तभी मां व बहन ज्योति आ गयी तो मैं वहां से भाग गया। 

No comments