गन्ने के खेत में मिली लाश की घटना का खुलासा : हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में शुक्रवार को एक युवती की लाश मिली थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त शनिवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंगूरगढ़ गांव स्थित एक गन्ने के खेत में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का अर्धनग्न शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सेलहरापट्टी गांव से लापता किशोरी मुन्नी निषाद के रुप में की। इस मामले में किशोरी की मां ने अजय निषाद व हरिकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपी अजय की गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुन्नी निषाद की हत्या के मुख्य आरोपी अजय निषाद को घेर लिया। पुलिस से घिरने पर अजय निषाद ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया। जिससे अजय के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में अजय ने बताया कि मृतका से उसका तीन-चार माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी का दबाव बना रही थी जबकि अजय खुद पहले से शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। इसलिए किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने मिलने के बहाने अपने गांव सेल्हरापट्टी के सिवान में बुलाया। पहले तो उसने तमंचे से गोली मारने की योजना बनाई थी, लेकिन फिर सोचा कि फायर होने पर गांव के लोग जान जाएंगे इसलिए किशोरी के दुपट्टे से गला कसकर हत्या करके शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। फिर देर रात वहां से शव को हटाकर मंगूरगढ़ गांव स्थित गन्ने के खेत में रख दिया। रात में उसने घटना के समय पहने गए कपड़े को सुक्खीपुर गांव की झाड़ी में छिपा दिया।
No comments