जमीन की पैमाइश के लिए गए लेखपाल से अभद्रता,आठ पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ गाली-गलौच करने का मामला प्रकाश में आया है। पैमाइश करते समय कुछ मनबढ़ लेखपाल से गाली गलौच करने लगे। इसके साथ ही सरकारी अभिलेख भी छीनने लगे। इस मामले में लेखपाल ने आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि 14 अगस्त को कप्तानगंज थाने पर लेखपाल संतोष प्रताप सिंह ने एक तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 11 अगस्त को जब वे ग्राम भैरोपुर चरौव्वा में जमीन की पैमाइश करने गए थे तो गांव के सुभाष यादव व श्रवण समेत आठ लोगों द्वारा सरकारी कामकाज में बांधा डाली गयी तथा उनके साथ अभद्रता की गई। उक्त तहरीर पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments